रिलायंस ग्रुप आफ कंपनी की फिनटेक कंपनी जिओ कम्युनिकेशन के शेयर में सोमवार को अचानक तेजी से उछाल देखने को मिला है। ऐसा माना जा रहा है, कि पेटीएम बंद होने के कारण सोमवार को जैसे ही कुछ लोगों तक यह खबर पहुंची कि पेटीएम के वॉलेट को रिलायंस ग्रुप आफ कंपनी की फिटेक कंपनी jio finance खरीद रही है, वैसे ही अचानक jio finance के शेयर में उछाल देखने को मिला है। jio finance का कारोबार सोमवार को सुबह 256 रुपए पर शेयर से शुरू हुआ और बंद होते-होते 296 रुपए के लगभग पहुंचा, आगे आने वाले दिनों में यह शेयर 300 के पार जाने की उम्मीद है। जानकारों का मानना है कि जिओ फाइनेंस के शेयर में अचानक वृद्धि होने का मुख्य कारण रिलायंस ग्रुप आफ कंपनी के द्वारा पेटीएम के वॉलेट को खरीदने की बात बाजार में तेजी से फैलने को माना जा रहा है।
Jio Finance के शेयर में वृद्धि
जैसे ही पता चला की पेटीएम की पैरंट कंपनी ONE 97 कम्युनिकेश अपने पेटीएम वॉलेट को देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के jio finance के साथ अपनी कंपनी को बेचने का निर्णय लिया है, वैसे ही लोगों में jio finance के शेर को खरीदने की होड़ लग गई और देखते ही देखते जिओ फाइनेंस के शेयर में लगभग 17 फ़ीसदी वृद्धि देखने को मिली, दिन के शुरुआत में 256 रुपए से जियो फाइनेंस के शेयर की शुरुआत हुई और शाम होते होते jio finance के शेयर में 17 फीसदी वृद्धि के साथ यह शेयर लगभग 296 रुपए पर बंद हुआ है, और आगे आने वाले दिनों में इसमें तेजी से उछाल आने की संभावना है। जानकारों का मानना है कि जिओ फाइनेंस के शेयर लगभग 300 के पार जाने की उम्मीद है। PAYTM की पैरंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस लिए यह दवा नहीं किया जा सकता है कि पेटीएम अपने वॉलेट को जिओ की पैरंट कंपनी रिलायंस ग्रुप आफ कंपनी के साथ बेचने का इरादा कर चुकी है, हालांकि पेटीएम वॉलेट को खरीदने की लाइन में एचडीएफसी बैंक भी लगा हुआ है। इस लिए जब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं हो जाता है, कि पेटीएम अपने वॉलेट को किस कंपनी के साथ बेचना चाहता है तब तक कुछ कहना संभव नहीं है।
पेटीएम ने jio finance को अपनी वॉलेट सर्विस बेचने का निश्चय क्यों किया
नवंबर 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम को रिजर्व बैंक की गाइड लाइन ना माने के लिए चेतावनी दी थी जिसके कारण उसे बड़े मुआवजे की पेनल्टी भी दी गई थी, और आगे से भारतीय रिजर्व बैंक के गाइड लाइन को शक्ति से पालन करने का निर्देश दिया था, किंतु पेटीएम ने आरबीआई की गाइड लाइन को फॉलो नहीं किया, जिसके कारण आरबीआई ने पेटीएम को बैन करने का निर्देश दिया है। जिससे 31 जनवरी 2024 को पेटीएम में नए ग्राहकों को जोड़नेके खिलाफ चेतावनी देते हुए, 29 जनवरी 2024 से पेटीएम की सर्विस पर रोक लगा दी जाएगी। इससे पहले पेटीएम में लेन देन किया जा सकता है, किंतु पेटीएम नए ग्राहकों को ऐड नहीं कर सकता है और सभी ग्राहकों को आरबीआई द्वारा 29 जनवरी 2024 तक सभी ट्रांजैक्शन पूरे करने तथा अपने पैसे को निकालने का आदेश दिया है। जिससे पेटीएम वॉलेट तथा पेटीएम पर लगने वाले बैन से किसी भी प्रकार के कस्टमर को कोई नुकसान न हो पेटीएम पर बैन लगने के कारण पेटीएम की पैरंट कंपनी वन 97 ने पेटीएम के वॉलेट को बेचने का निर्णय लिया है, जिसमें रिलायंस ग्रुप आफ कंपनी के साथ एचडीएफसी बैंक शामिल है। सोमवार को रिलायंस ग्रुप आफ कंपनी के jio finance के शेयर अचानक बढ़ने लगे जिसका मुख्य कारण jio finance द्वारा Paytm के वालेट को खरीदने की खबर है जिसके कारण jio finance के शेयर में 17% वृद्धि दिखाई दिया।