Honda NX500 Bike लुक और टेक्नोलॉजी का प्राइस और जानकारी 2024

विश्व प्रसिद्ध Honda मोटर साइकिल कंपनी में 1980 के दशक से मोटर बाइक की विभिन्न सीरीज लॉन्च की है।  होंडा मोटर साइकिल कंपनी जापान की एक बहु प्रसिद्ध मोटर साइकिल कंपनी है, जो एक सामान्य बाइक से लेकर हाई क्वालिटी एडवेंचरस बाइक का निर्माण करती है तथा समय-समय पर अपनी टेक्नोलॉजी में परिवर्तन करने के पश्चात लंबे समय से बाजार में अपना आधिपत्य स्थापित किए हुए है। हाल ही में CB500X Modole  मोटर साइकिल को परिवर्तित करके एक नए लुक में बाजार में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है, जिसको Honda NX500 के नाम से जाना जा रहा है। यह एडवेंचरस बाइक स्पोर्ट्स बाइक लवर के लिए बहुत ही पसंदीदा होने वाली है, क्यों कि इसके फीचर तथा इसमें प्रयोग की गई टेक्नोलॉजी बहुत ही आधुनिक है।

Honda NX500 मोटर साइकिल बाइक को Honda कंपनी ने पहले जुलाई 2023 में लॉन्च करने का निर्णय लिया था, लेकिन कुछ तकनीकी कमियों के कारण उसे जुलाई 2023 में लॉन्च नहीं किया जा सका है, उसके पश्चात Honda NX500 को जानकारों का मानना था कि इस दिसंबर के अंत तक लांच कर दिया जाएगा किंतु अब होंडा मोटर साइकिल कंपनी ने इसे लॉन्च करने के लिए 2024 की शुरुआत यानी नए साल के समय को चुना है, और यह बाइक अब जल्द ही लॉन्च हो जाएगी। BS6 तथा अन्य अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी युक्त यह बाइक स्पोर्ट्स लवर के लिए बहुत ही अधिक पसंदीदा मॉडल होने वाला है।

Honda NX500 लुक और टेक्नोलॉजी

Honda NX500 india Price
                                                                                Honda NX500 india Price

 

Honda NX500 को होंडा की ही पुरानी स्पोर्ट्स बाइक CB500X को मॉडिफाई करके बनाया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के फीचर्स को अलग से जोड़ा गया है, जिसमें स्मार्ट फ्रंट लाइट लैंप, टेल लाइट लैंप से लेकर के साइड विंड प्रोटेक्शन, फ्यूल टैंक को नया लुक दिया गया है तथा इसे 830 MM हाइट वाले स्मार्ट तथा आरामदायक सीट के साथ बनाया गया तथा इसमें BS6 टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए 471 CC लिक्विड कूलर इंजन का प्रयोग किया गया है जिसकी क्षमता 47.6 hs हॉर्स पावर यह 8600M RPM है होंडा CB500X की बनावट तथा डिजाइन में कोई बहुत अधिक खराबी नहीं थी, किंतु उसे परिवर्तित करके इसे और बेहतर लुक प्रदान किया गया है, जो 196KG किलोग्राम वजन के साथ उपलब्ध है। इसमें एक बेहतरीन फ्रंट हाई टेक TFT Screen उपलब्ध कराई गई है, जो फोन को ब्लूटूथ के साथ कनेक्टिविटी उपलब्ध कराती है, जिसमें आप अपने फोन को ऑपरेट कर सकते हैं और Music और Call का आनंद ले सकते हैं।  Honda NX500 की फ्यूल कैपेसिटी 17.7 लीटर है जो पेट्रोल द्वारा चलती है।  इसका लिक्विड कूलर 4Strok पेट्रोल ट्विन इंजन 46.9 HSr हॉर्स पावर तथा 31.1 LB-FT OF Torque है। इंजन का Bore And Stroke 67MM X 66.8MM है इसका कंप्रेशन रेसीओ Compression Ratio 70.7:1 है इसमें एक बेहतर टेक्नोलॉजी स्लिपर क्लच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा इसमें उपलब्ध BS6 सिस्टम जरूरत पड़ने पर बाइक को पूरी तरह सेस्विच ऑफ कर देता है, जिससे ईंधन की बचत होती है तथा माइलेज अधिक मिलता है, इसमें डबल फ्रंट डिस्क ब्रेक तथा एकल बैक डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराई गई हैं जो किसी भी इमरजेंसी स्टॉप के लिए बहुत ही बेहतर हैं।

Honda NX500 की वर्तमान कीमत

Honda ने अपनी नई बाइक अभी लॉन्च नहीं की है इसलिए इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है किंतु लोगों का अनुमान है कि Honda NX500 बाइक की कीमत CB500X से कहीं अधिक होगी क्योंकि इसमें अत्यधिक टेक्नोलॉजीतथा नई डिजाइन प्रदान की गई है जिसके कारण इसकी कीमतों में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिल सकती हैं विभिन्न जानकारों का मानना है, कि इसकी कीमत लगभग 6.50 लाख रुपए हो सकती है।

Honda NX500 के फीचर्स तथा अन्य डिटेल 

2024 नए साल के अवसर पर लांच होने वाली Honda NX500 बाइक का स्पेसिफिकेशन निम्न हो सकता है जो Honda NX500 बाइक को अन्य सभी बाइक से बेहतर तथा अत्याधुनिक बनाता है। यह सभी फीचर्स Honda NX500 बाइक को स्पोर्ट्स लवर के लिए एक नया तथा बेहतर ऑप्शन उपलब्ध कराती हैं। इसकी अत्यधिक टेक्नोलॉजी इमरजेंसी में होने वाली घटनाओं को रोकने तथा बाइकर्स को सुरक्षित रखने में बहुत ही कारगर साबित हो सकती है, इसके कुछ फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन निम्नलिखित है

 

Feature Specification
Model Honda NX500
Engine Type Liquid-cooled, 4-stroke single-cylinder
Displacement F471 cc
Power Output 47.6 horsepower
Torque 31.1 LB-FT 
Transmission 6-speed manual
Fuel System Electronic Fuel Injection (EFI)
Frame Steel trellis frame
Suspension (Front) Inverted telescopic fork
Suspension (Rear) Monoshock with adjustable preload
Brakes (Front) Dual disc brakes with ABS
Brakes (Rear) Single disc brake with ABS
Tire (Front) Tubeless, 110/80 R19
Tire (Rear) Tubeless, 150/70 R17
Wheelbase alloy wheels
Seat Height 830 MM
Fuel Capacity 17.7 liters
Weight 196 kg
Color Options Available colors: [List colors]
Features – Full LED lighting
– Digital instrument cluster
– Adjustable windscreen
– Smartphone connectivity
– Adventure-style design

Leave a Comment

error: Content is protected !!