Samsung Galaxy ने आज गुरुवार को Samsung Galaxy S24 Ultra को नए जमाने से जुड़े विभिन्न फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है, जिसका सबसे महत्वपूर्ण फीचर Galaxy AI है, जो यूजर्स को विभिन्न अलग-अलग 23 प्रकार की भाषाओं में वॉइस ट्रांसलेट उपलब्ध कराएगी। उसके साथ ही AI के विभिन्न फीचर्स Samsung Galaxy User को आधुनिक समय से जुड़ी विभिन्न प्रकार की तकनीकी सेवाएं तथा अन्य जानकारी उपलब्ध कराने में मदद करेगी। सैमसंग गैलेक्सी आज गुरुवार की रात से प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे 31 जनवरी 2024 को प्राप्त किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ने अपने इस दमदार फोन को नए साल के समय में लॉन्च किया है, जिससे कि यह यूजर्स के लिए पूरे साल आकर्षण का विषय बना रहे। Samsung Galaxy ने Samsung Galaxy S23 में विभिन्न प्रकार के बदलाव करके Samsung Galaxy S24 स्मार्ट फोन को बाजार में लॉन्च किया है इस फोन को भारत के नोएडा प्लांट में असेंबल किया गया है, जो विभिन्न आधुनिक आर्टिफिशियल फीचर्स तथा तकनीकी सुविधाओं युक्त है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Price (सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत)
Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 129999 से प्रारंभ होती है जिसमें आपको 256GB+12GB स्टोरेज क्षमता वाला सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा मिल सकता है और यदि आप इससे अधिक स्टोरेज वाला सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 512GB+8GB स्टोरेज क्षमता वाला सैमसंग गैलेक्सी s24 की कीमत 139999 है इसके अलावा यदि आप इससे भी अधिक स्टोरेज क्षमता वाला मोबाइल लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 159999 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं जिसमें आपको 1TB+8GB क्षमता का स्टोरेज प्राप्त होता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेशल फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Ultra का सबसे आकर्षक फीचर्स Galaxy AI है, जो 23 से अधिक भाषाओं को लाइव वॉइस ट्रांसलेट तथा टेक्स्ट ट्रांसलेट कर सकती है। इस फीचर्स का उपयोग वॉइस कॉल के समय ट्रांसलेशन में किया जा सकता है। अतः अब आपको अपने किसी ऐसे दोस्त से बात करने में किसी प्रकार की कोई हिचक नहीं होगी जो आपकी भाषा न जानता हो इस AI के माध्यम से किसी भी भाषा को वॉइस कॉल के समय ही लाइव ट्रांसलेट किया जा सकता है तथा ट्रांसलेटर वॉइस को लाइव ट्रांसलेट करके आपकी भाषा में प्रस्तुत करता है। इसी प्रकार यदि आप किसी ऐसा स्थान पर हैं जहां की आपको भाषा नहीं आती है, तोआप लाइव टेक्स्ट ट्रांसलेटर का प्रयोग करकेअपनी भाषा में मैसेज टाइप करके सामने वाले के पास उसकी अपनी भाषा में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिससे दोनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra के Galaxy AI के माध्यम से यदि आप अपने किसी दोस्त या अपने बॉस को ईमेल या मैसेज कर रहे हैं और आपकी स्पेलिंग पावर कमजोर है तो आप जैसे ही मैसेज टाइप करना शुरू करते हैं नीचे आपको विभिन्न सजेशन दिखाई देंगे जिनका चुनाव आप कर सकते हैं। Galaxy AI आपकी जरूरत तथा मैसेज की प्रवृत्ति के अनुसार आपको टेक्स्ट सजेशन देता है। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra से फोटो खींचते समय यदिआपकी फोटो तिरछा या टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती है, तो उसे तुरंत AI के माध्यम से सीधा तथा ठीक किया जा सकता है। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के ऑब्जेक्ट तथा सब्जेक्ट को रिमूव तथा परिवर्तित किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Feature And Description
Feature | Description |
Display | 6.7-inch Dynamic AMOLED, 3200 x 1440 pixels |
Processor | Exynos or Snapdragon (model-dependent) |
RAM | 8GB/12GB/16GB (model-dependent) |
Storage | 128GB/256GB/512GB/1TB (expandable via microSD) |
Camera Setup | Quad-lens rear camera, 108MP main sensor, ultra-wide, periscope telephoto, depth sensor |
Selfie Camera | 40MP front camera |
Battery | 5000mAh, 45W fast charging, 15W wireless charging |
Operating System | Android 13 with One UI |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB Type-C |
Security | In-display fingerprint sensor, facial recognition |
Colors | Mystic Black, Mystic Silver, Mystic Bronze, Mystic Blue |
Price | Starting from $1,199 (Prices may vary by region and carrier) |