PAK vs NZ T20 Cricket मैच में पाकिस्तान को फिर हार का सामना करना पड़ा

पाकिस्तान लगातार विभिन्न क्षेत्रों में मात खा रहा है, जहां पर पाकिस्तान की किस्मत उसका साथ नहीं दे रही है तो पाकिस्तान को हर तरफ नाकामी हाथ लग रही है। यही हाल T20 क्रिकेट के पांच मैच की श्रृंखला में भी पाकिस्तान ने सारे दाव-पेच लगा लिए किंतु उसे न्यूजीलैंड से जीतने में सफलता प्राप्त नहीं हुई। PAK vs NZ की पांच T20 क्रिकेट श्रृंखला में चौथी बार भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को करारी मात दी है। PAK vs NZ की पांच T20 श्रृंखला में चौथी बार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 7 रनों से हरा दिया है, जिससे न्यूजीलैंड पाकिस्तान से 4-0 से आगे चल रहा है।  

 PAK vs NZ

चौथे T20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण पा कर पाकिस्तान के खिलाड़ी 158 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाए, क्यों कि पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका मोहम्मद रिजवान को छोड़ दिया जाए तो सभी एक के बाद एक आउट होते चले गए। अब तक के हुए सभी मैचों में 158 रनों का स्कोर सबसे न्यूनतम स्कोर रहा है। यही कारण रहा है कि इस मैच में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। PAK vs NZ की पांच T20 श्रृंखला में चौथे मैच में भी पाकिस्तान को हरा कर न्यूजीलैंड ने 4-0 की बढ़त बना ली है। 

 PAK vs NZ T20 Cricket

पाकिस्तान ने पहली पारी में 158 रनों का लक्ष्य दिया और दूसरी पारी में न्यूजीलैंड बैटिंग करने के लिए उतरा मैच की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने भी कुछ खास नहीं किया तीन ओवर 20 रन में ही उनके दो विकेट गिर चुके थे, किंतु उसके बाद न्यूजीलैंड ने पारी संभाली और तूफानी बैटिंग के द्वारा पाकिस्तान द्वारा दिए गए 158 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया न्यूजीलैंड की तरफ से चौथे विकेट के लिए मिशेल (नाबाद 72) और फिलिप्स (नाबाद 70) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और 139 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। मिशेल (नाबाद 72) और फिलिप्स (नाबाद 70) 139 रनों की साझेदारी इस T20 क्रिकेट श्रृंखला की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है, जो न्यूजीलैंड को सफलता दिलाने में सफल रही है। 

 PAK vs NZ

पाकिस्तानी बैट्समैन तथा बल्लेबाजों में से किसी को भी किसी भी क्षेत्र में बहुत अधिक सफलता नहीं मिली क्यों कि बैटिंग का आमंत्रण मिलने के पश्चात पाकिस्तानी बैट्समैन बैटिंग करने के लिए आए और उन्होंने पहली पारी में मोहम्मद रिजवान के 90 रनों की मदद से 8 विकेट गवाकर 158 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, वहीं बॉलिंग करते हुए पाकिस्तानी बॉलर में पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने अपने पहले दो ओवर में दो विकेट प्राप्त किया, किंतु उसके पश्चात उनका भी कोई जादू नहीं चला। उनके अलावा कोई भी अन्य बॉलर विकेट लेने में सफल नहीं हो सका उन्होंने ही अपने अगले ओवर में तीसरा विकेट प्राप्त किया और उन्होंने कुल 34 रन दिए।  प्रकार बोलिंग में भी पाकिस्तान के बॉलर नाकाम रहे इस प्रकार न्यूजीलैंड ने  PAK vs NZ की पांच T20 श्रृंखला में पाकिस्तान को हरा कर 4-0 से बढ़त बना ली है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!