ओप्पो कंपनी ने हाल ही में मलेशिया में अपने काफी सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं यह लिस्ट काफी लंबी है लेकिन इनमें से पांच बेहतरीन मॉडल निकल के सामने आए हैं जिसमें से की Reno 11 5G, the Enco Air 3s, the Enco Buds 2 Pro,the Reno 11 Pro 5G and the Oppo Pad Neo शामिल है बताया जा रहा है कि जल्दी यह प्रोडक्ट इंडिया में भी लॉन्च होने वाले है! ओप्पो का मार्केट मोबाइल के क्षेत्र में हमेशा से ही आगे रहा है जब से यह खबर निकल के सामने आई है तब से कस्टमर Oppo Pad Neo के दीवाने हो गए हैं!
Oppo Pad Neo specifications and features
जैसा कि ओप्पो कंपनी ने वादा किया है Oppo pad Neo काफी सारे फीचर्स के साथ आ रहा है अगर हम बात करें इसकी डिस्प्ले की तो वह 11.35 Inch एलसीडी पैनल की है जो की 2.4k रेजोल्यूशनदेती है 2408 * 1720 पिक्सल का जिसके साथ 90HZ का रिफ्रेश रेट आता है एवं उसके साथ 180 HZ टच सैंपलिंग रेट है इसमें आपको 260ppi की डेंसिटी मिल जाती है वहीं आपको 400 nits की ब्राइटनेस इसमें देखने को मिलेगी इसकी बात करें स्क्रीन बॉडी रेशों की तो वह 86.4% है अगर हम बात करते हैं इस टैबलेट के साइज की वह 255.12*188.04*6.89mm का है हालांकि यह पकड़ने में ज्यादा भारी नहीं है इसलिए इसका वजन 538 ग्राम रखा गया है!
ओप्पो कंपनी के सीईओ ने बताया कि यह oppo Pad neo helio g99 चिपसेट के साथ आ रहा है वहीं इसमें आपको 6GB और 8GB के दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसकी इंटरनल मेमोरी 128 GB की है! इसमें आपको 8000 MAH की बैटरी देखने को मिलेगी जो सपोर्ट करती है 33W Super Vooc Charging. एंड्रॉयड वर्जन की खुलासा अभी तक नहीं किया गया है बताया जा रहा है कि इसका एंड्रॉयड वर्जन भी जल्दी बताया जाएगा वही खबर आ रही है कि इसके अंदर ColourOS 13.2 हो सकता है जो कि एंड्रायड 13 पर बेस्ड है!
ओप्पो अपने कस्टमर को कैमरे की कमी महसूस नहीं होने देता है इसलिए Oppo Reno New में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया है वहीं इसका पिछला कैमरा 8 मेगापिक्सल जो की ऑटो फोकस को भी सपोर्ट करता है यह Dolby Atmos-powered quad स्पीकर्स को भी सपोर्ट करता है इस टैबलेट के अंदर आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं यह टैबलेट सिम भी सपोर्ट करता है वाई-फाई भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ भी सपोर्ट करता है साथ में इसके साथ जीपीएस भी आता है वहीं अगर हम इसकी बात करें चार्जिंग की तो इसमें USB-C Port दिया गया है Oneplus Pad Go tablet का एडवांस वर्जन Oppo Pad Neo कहा जा सकता है जो की इंडिया में पिछले साल आ गया था!
Oppo Pad Neo price in India
Opppo Neo Pad Wifi एवं LTE वर्जन दोनों में आ रहा है आपको बताने की Wifi वर्जन आपको 6GB प्लस 128GB मेमोरी में देखने को मिलेगा वहीं अगर हम इसकी प्राइस की बात करते हैं तो यह 22k से लेकर के 24k Rs तक की रेंज में मार्केट में देखने को मिलेगा वहीं अगर हम इसके LTE वर्जन की बात करते हैं जो की 8GB प्लस 128GB के साथ आ रहा है इसका प्राइस इंडिया में 25000 से लेकर के 29000 के बीच में रहने वाला है साथ में oppo अपने कस्टमर को Oppo Pad Neo के लिए एक Cover भी साथ में कंप्लीमेंट्री गिफ्ट दे रहा है!